हमास ने दिया धोखा? शवों की वापसी के बाद इजरायल में बढ़ा आक्रोश

हमास ने इजरायल को चार बंधकों के शव लौटाए हैं, लेकिन इस घटनाक्रम के बाद इजरायल में नाराजगी बढ़ गई है। इजरायली सेना का कहना है कि मृतकों में दो नाबालिग बच्चों के अवशेषों की पहचान हो चुकी है, लेकिन हमास द्वारा सौंपा गया एक अन्य शव उन बच्चों की मां का नहीं है।

इजरायली सेना ने दी जानकारी

इजरायली रक्षा बलों ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन और पुलिस की मदद से एरियल और केफिर बिबास नामक दो बच्चों के शवों की पहचान कर ली गई है। इन बच्चों को नवंबर 2023 में मार दिया गया था। हालांकि, हमास द्वारा सौंपा गया एक अन्य शव उनकी मां शिरी बिबास या किसी अन्य बंधक का नहीं है।

हमास पर समझौते के उल्लंघन का आरोप

इजरायल का कहना है कि यह कदम युद्धविराम समझौते का गंभीर उल्लंघन है। सेना ने मांग की कि हमास शिरी बिबास और अन्य बंधकों को सुरक्षित लौटाए।

संयुक्त राष्ट्र में गूंजा मामला

संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने कहा कि हमास ने एरियल और केफिर बिबास की हत्या कर न सिर्फ क्रूरता दिखाई बल्कि मरने के बाद भी हर नैतिक सीमा को पार किया। इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इस अपराध की कड़ी निंदा करने और शिरी बिबास की सुरक्षित वापसी की मांग की है।

Spread the love

Check Also

डोनाल्ड ट्रंप का कड़ा फैसला: USAID के 2,000 कर्मचारियों की छंटनी, हजारों को भेजा छुट्टी पर

वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा कदम उठाते हुए यूएस एजेंसी …

Leave a Reply