टेक्सास से एरिजोना जा रही एक फ्लाइट में यात्रियों के बीच उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला अचानक अपने सभी कपड़े उतारकर नग्न हो गई। यह घटना साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट में हुई, जहां महिला करीब 25 मिनट तक नग्न अवस्था में इधर-उधर घूमती रही और जोर-जोर से चिल्लाती रही। उसने कई बार फ्लाइट के कॉकपिट का दरवाजा पीटने की कोशिश की और क्रू मेंबर्स से बदसलूकी भी की। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई पूरी घटना
एक यात्री ने बताया, “महिला हमारी ओर मुड़ी और अचानक अपने सभी कपड़े उतार दिए। इसके बाद वह फ्लाइट में इधर-उधर टहलने लगी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी।” यह फ्लाइट टेक्सास के ह्यूस्टन स्थित विलियम पी. हॉबी हवाई अड्डे से उड़ान भरकर फीनिक्स, एरिज़ोना की ओर जा रही थी।
एक अन्य यात्री ने कहा कि महिला कॉकपिट का दरवाज़ा पीट रही थी और बार-बार फ्लाइट अटेंडेंट को गालियाँ दे रही थी। यात्रियों को समझ नहीं आ रहा था कि यह सब क्या हो रहा है। उन्होंने बताया, “महिला की हरकतें बता रही थीं कि वह मानसिक रूप से अस्थिर थी।”
महिला को हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा गया
फ्लाइट में हंगामा करने के बाद अधिकारियों ने महिला को हिरासत में ले लिया। उसे ह्यूस्टन के हैरिस हेल्थ बेन ताउब अस्पताल के न्यूरोसाइकियाट्रिक सेंटर ले जाया गया, जहां उसका मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।