WhatsApp में कॉलिंग का नया अंदाज, यूजर्स के लिए आसान होगी बातचीत

WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। अब नई रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp इंडिविजुअल और ग्रुप चैट्स के लिए एक नए रीडिजाइन किए गए कॉल मेन्यू पर काम कर रहा है। यह फीचर यूजर्स को कॉल मैनेज करने में मदद करेगा और अनजाने में कॉल लगने की समस्या को कम करेगा।

लेटेस्ट WhatsApp बीटा Android वर्जन 2.25.5.8 में इस फीचर को देखा गया है। हालांकि, अभी यह केवल डेवलपमेंट स्टेज में है और आने वाले अपडेट्स में सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। आइए जानते हैं इस नए फीचर की खास बातें।

नए कॉल मेन्यू की खासियत

पिछले अपडेट (WhatsApp बीटा 2.24.21.29) में प्लेटफॉर्म ने चैट इंटरफेस से डायरेक्ट वॉइस और वीडियो कॉल लिंक्स बनाने और शेयर करने के लिए एक शॉर्टकट जोड़ा था। अब WhatsApp कॉल एक्सेसिबिलिटी को और बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहा है, जिसके लिए चैट्स और ग्रुप्स में कॉल बटन को रीडिजाइन किया जा रहा है।

अलग-अलग वॉयस और वीडियो कॉल बटन

अभी ऐप के टॉप बार में वॉयस और वीडियो कॉल के लिए अलग-अलग बटन मौजूद हैं, जिन्हें टैप करने से तुरंत कॉल लग जाती है। इससे कई बार गलती से कॉल लगने की दिक्कत होती है। इसे सुधारने के लिए WhatsApp एक यूनिफाइड कॉल मेन्यू पर काम कर रहा है, जिसमें कॉल करने से पहले एक कन्फर्मेशन स्टेप जोड़ा जाएगा।

ग्रुप कॉलिंग में ज्यादा कंट्रोल

नया कॉल मेन्यू ग्रुप कॉलिंग को और सुविधाजनक बनाएगा। यूजर्स को अब सभी मेंबर्स को एक साथ कॉल करने की बजाय, कॉल शुरू करने से पहले चुनिंदा पार्टिसिपेंट्स को सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। यह बदलाव ग्रुप कॉलिंग को और फ्लेक्सिबल व यूजर-फ्रेंडली बना देगा।

WhatsApp कॉल लिंक्स को करना होगा आसान

इस अपडेट के जरिए कॉल लिंक्स जेनरेट करने और बिना Calls टैब खोले तुरंत शेयर करने का फीचर मिलेगा। इससे कॉल मेंबर्स को इनवाइट करना ज्यादा आसान होगा। इस फीचर का एक बड़ा फायदा यह होगा कि एक्सीडेंटल कॉल्स की संभावना कम हो जाएगी। अभी कॉल बटन टैप करते ही कॉल लग जाती है, जिससे कई बार असुविधा होती है।

यह अपडेट कॉलिंग एक्सपीरियंस को पहले से ज्यादा बेहतर और स्मार्ट बना देगा।

Spread the love

Check Also

बिना OTP बैंक अकाउंट से हो रही है ठगी! जानिए नया फ्रॉड और बचाव के उपाय

ऑनलाइन स्कैम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, क्योंकि ठग नए-नए तरीकों से लोगों …

Leave a Reply