रूस को अपनी सेना हटानी होगी: UN ने यूक्रेन के प्रस्ताव को दी मंजूरी

यूक्रेन और रूस के बीच तीन साल से जारी युद्ध को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूक्रेन द्वारा प्रस्तुत एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव में रूस से अपनी सेना को तुरंत यूक्रेन से वापस बुलाने की मांग की गई है।

संयुक्त राष्ट्र का बड़ा फैसला

संयुक्त राष्ट्र महासभा में सोमवार को हुए मतदान में यूक्रेन के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रस्ताव में रूसी सैनिकों की तत्काल वापसी पर जोर दिया गया है। हालांकि, महासभा के प्रस्ताव कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं होते, लेकिन इन्हें वैश्विक जनमत का संकेतक माना जाता है।

भारत ने बनाई दूरी

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 193 सदस्य देशों में से 93 देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया, जबकि 18 देशों ने विरोध में वोट डाला। भारत समेत 65 देश इस मतदान से अनुपस्थित रहे।

जेलेंस्की ने रखी इस्तीफे की शर्त

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि अगर यूक्रेन को स्थायी शांति की गारंटी मिलती है या फिर उसे नाटो की सदस्यता दी जाती है, तो वह अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं।

Spread the love

Check Also

डोनाल्ड ट्रंप का कड़ा फैसला: USAID के 2,000 कर्मचारियों की छंटनी, हजारों को भेजा छुट्टी पर

वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा कदम उठाते हुए यूएस एजेंसी …

Leave a Reply