ट्रंप सरकार का चौंकाने वाला फैसला: फ्री में काम करने वाले विशेषज्ञों की भी छंटनी

वॉशिंगटन: अमेरिका में सरकारी खर्चों में कटौती के चलते बड़े पैमाने पर छंटनी जारी है। इसी कड़ी में यूएस सेंसस ब्यूरो (US Census Bureau) के उन विशेषज्ञों को भी हटा दिया गया है, जो बिना वेतन लिए सरकार को अपनी सेवाएं दे रहे थे

सलाहकार समितियों को किया भंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को यूएस सेंसस ब्यूरो ने कई जनसांख्यिकीविदों, सांख्यिकीविदों और एडवोकेसी ग्रुप लीडर्स की बाहरी सलाहकार समितियों को भंग कर दिया। ये समितियां जनगणना प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए सरकार को तकनीकी सलाह देती थीं।

“समितियों का कार्य पूरा हो गया है”

संबंधित विशेषज्ञों को भेजे गए एक आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि वाणिज्य सचिव हॉवर्ड ल्यूटनिक ने यह निर्णय लिया है कि इन समितियों का कार्य पूरा हो गया है। इसी के साथ राष्ट्रीय सलाहकार समिति को भी समाप्त कर दिया गया है, जो नस्लीय और जातीय आबादी से संबंधित मामलों पर काम कर रही थी।

केवल यात्रा और ठहरने का खर्च लेते थे विशेषज्ञ

इन विशेषज्ञों को कोई वेतन नहीं दिया जाता था। सरकार की ओर से सिर्फ उनकी यात्रा और ठहरने का खर्च उठाया जाता था। इसके बावजूद, इन समितियों को अचानक बंद कर देना कई लोगों के लिए चौंकाने वाला फैसला है।

चेयरमैन बोले: “फैसले से हैरान हूँ”

2030 जनगणना सलाहकार समिति के अध्यक्ष आर्टुरो वर्गास ने कहा,
“यह फैसला मेरी समझ से बाहर है। ये विशेषज्ञ जनगणना प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और सटीक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे। यह कदम जनगणना ब्यूरो के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।”

Spread the love

Check Also

डोनाल्ड ट्रंप का कड़ा फैसला: USAID के 2,000 कर्मचारियों की छंटनी, हजारों को भेजा छुट्टी पर

वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा कदम उठाते हुए यूएस एजेंसी …

Leave a Reply