ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के निर्वासन को ठहराया उचित, कहा- ‘भ्रष्टाचार का सफाया कर रहा हूं’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के अपने फैसले को सही करार दिया है। उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका प्रशासन देश में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

‘हम भ्रष्टाचार खत्म कर रहे हैं’

वाशिंगटन के बाहर आयोजित ‘कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस’ (CPAC) में बोलते हुए ट्रंप ने कहा, “हम धोखेबाजों, झूठे लोगों, बेईमानों, वैश्विकतावादियों और डीप स्टेट नौकरशाहों को बाहर भेज रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि अवैध रूप से रह रहे अपराधियों को देश से निकाला जा रहा है ताकि जनता का शासन स्थापित किया जा सके।

आव्रजन प्रणाली में बड़े बदलाव

राष्ट्रपति बनने के बाद से ही ट्रंप ने अमेरिकी आव्रजन नीति में बड़े बदलाव करने की दिशा में काम शुरू कर दिया था। उनका प्रशासन ‘बड़े पैमाने पर निर्वासन’ और गिरफ्तारी अभियान चला रहा है। होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के अनुसार, तीन फरवरी तक 8,768 अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Spread the love

Check Also

डोनाल्ड ट्रंप का कड़ा फैसला: USAID के 2,000 कर्मचारियों की छंटनी, हजारों को भेजा छुट्टी पर

वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा कदम उठाते हुए यूएस एजेंसी …

Leave a Reply