Pakistan Train Hijack: पाकिस्तानी सेना की बड़ी कार्रवाई, 104 बंधकों को छुड़ाया, 16 आतंकी ढेर

बलूचिस्तान में एक यात्री ट्रेन पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सेना को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने 104 यात्रियों को बंधकों के चंगुल से छुड़ाया और 16 आतंकवादियों को मार गिराया।

आतंकियों के कब्जे से 104 यात्री मुक्त

कराची: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुए ट्रेन हाईजैक मामले में पाकिस्तानी सेना को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने मंगलवार को बलूच आतंकियों के कब्जे से 104 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और जवाबी कार्रवाई में 16 आतंकियों को ढेर कर दिया। ऑपरेशन अब भी जारी है, और अन्य यात्रियों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यात्रियों से भरी ट्रेन पर हुआ हमला

जानकारी के मुताबिक, जाफर एक्सप्रेस ट्रेन जो क्वेटा से पेशावर जा रही थी, उस पर बलूच आतंकियों ने हमला कर दिया। ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे। आतंकियों ने ट्रेन पर अंधाधुंध गोलीबारी की और यात्रियों को बंधक बना लिया।

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि 80 यात्रियों को छुड़ाने में सफलता मिली, जिनमें 43 पुरुष, 26 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। इसके बाद 24 और यात्रियों को रेस्क्यू किया गया।

बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने दावा किया कि उन्होंने 100 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बना लिया था।

आपातकालीन स्थिति की घोषणा

सरकारी अधिकारियों के अनुसार, अब तक किसी यात्री की मौत की सूचना नहीं है, लेकिन घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। पाकिस्तान रेलवे ने क्वेटा रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन सहायता डेस्क स्थापित की है, ताकि यात्रियों के परिजनों को जानकारी दी जा सके।

बलूचिस्तान में पिछले एक साल में चरमपंथी हमलों में वृद्धि हुई है। नवंबर 2024 में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए आत्मघाती हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और 62 अन्य घायल हुए थे।

Spread the love

Check Also

डोनाल्ड ट्रंप का कड़ा फैसला: USAID के 2,000 कर्मचारियों की छंटनी, हजारों को भेजा छुट्टी पर

वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा कदम उठाते हुए यूएस एजेंसी …

Leave a Reply