न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही फ्लाइट अचानक पहुंची रोम, यात्रियों में मचा हड़कंप – जानिए वजह

न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट का अचानक रूट बदलकर रोम भेज दिया गया, जिससे यात्री हैरान रह गए। उड़ान में सवार यात्रियों को सूचित किया गया कि उनकी फ्लाइट अब सीधे दिल्ली न जाकर रोम लैंड करेगी।

बम की धमकी के कारण बदला रूट

‘फ्लाइटरडार24डॉटकॉम’ वेबसाइट के मुताबिक, अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या AA292 न्यूयॉर्क के जेएफके अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 22 फरवरी को उड़ान भर चुकी थी। इसे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन इटली की समाचार एजेंसी एएनएसए की रिपोर्ट के अनुसार, विमान में बम रखे जाने की धमकी मिलने के बाद इसकी दिशा बदल दी गई।

रोम के फिमिसिनो हवाई अड्डे पर होगी लैंडिंग

फ्लाइट की स्थिति के अनुसार, AA292 उड़ान रात 8:14 बजे जेएफके एयरपोर्ट से रवाना हुई थी और अब स्थानीय समयानुसार शाम 5:30 बजे इटली के लियोनार्डो दा विंची रोम फिमिसिनो हवाई अड्डे पर उतरने की संभावना है।

अमेरिकन एयरलाइंस ने नहीं दिया जवाब

फ्लाइट रूट में इस बदलाव पर अमेरिकन एयरलाइंस या संघीय विमानन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से यात्री परेशान हैं और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Spread the love

Check Also

डोनाल्ड ट्रंप का कड़ा फैसला: USAID के 2,000 कर्मचारियों की छंटनी, हजारों को भेजा छुट्टी पर

वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा कदम उठाते हुए यूएस एजेंसी …

Leave a Reply