डेविड मिलर ने जड़ा शानदार शतक, खास लिस्ट में हुए शामिल – विराट कोहली टॉप पर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस मुकाबले में अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उनके 67 गेंदों में बनाए गए 100 रन के बावजूद टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी। लेकिन इस शानदार पारी के चलते मिलर एक खास लिस्ट में शामिल हो गए, जहां सबसे ऊपर विराट कोहली का नाम दर्ज है।

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे उम्रदराज शतकवीर बने दूसरे खिलाड़ी

जब डेविड मिलर ने क्रीज पर कदम रखा, तब साउथ अफ्रीका 167 रनों पर चार विकेट गंवा चुका था। उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। बावजूद इसके, मिलर ने 35 साल 268 दिन की उम्र में शानदार शतक लगाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

इस लिस्ट में पहले स्थान पर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिन्होंने 36 साल 110 दिन की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था।

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी:

  1. विराट कोहली – 36 साल 110 दिन (पाकिस्तान के खिलाफ, 2025)
  2. डेविड मिलर – 35 साल 268 दिन (न्यूजीलैंड के खिलाफ, 2025)
  3. कुमार संगकारा – 35 साल 229 दिन (इंग्लैंड के खिलाफ, 2013)
  4. रिकी पोंटिंग – 34 साल 287 दिन (इंग्लैंड के खिलाफ, 2009)
  5. केन विलियमसन – 34 साल 209 दिन (साउथ अफ्रीका के खिलाफ, 2025)

क्या विराट का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे मिलर?

डेविड मिलर की ये पारी शानदार रही, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। अब देखना होगा कि वह भविष्य में इस लिस्ट में और ऊपर पहुंच पाते हैं या नहीं।

Spread the love

Check Also

चैंपियंस ट्रॉफी में 8 साल बाद बड़ा कारनामा, टॉम लेथम ने रचा इतिहास

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को …

Leave a Reply