रणजी ट्रॉफी में मोहम्मद अजहरुद्दीन का ऐतिहासिक शतक, केरल के लिए रचा नया इतिहास

भारतीय घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल मुकाबले जारी हैं। अहमदाबाद में खेले जा रहे केरल बनाम गुजरात मैच में केरल के धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। यह न केवल उनके फर्स्ट क्लास करियर का दूसरा शतक है, बल्कि रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में केरल की ओर से बनाया गया पहला शतक भी है।


अजहरुद्दीन की शानदार पारी

केरल ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत 206/4 के स्कोर से की थी। कप्तान सचिन बेबी (69 रन) जल्दी आउट हो गए, लेकिन अजहरुद्दीन ने अहमद इमरान के साथ 40 रन की साझेदारी की। दूसरे दिन के अंत तक, अजहरुद्दीन 149 रन बनाकर नाबाद रहे। केरल ने अब तक 7 विकेट पर 418 रन बना लिए हैं और फाइनल में जगह बनाने के लिए मजबूत स्थिति में है।

गौरतलब है कि केरल की टीम अब तक कभी भी रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ी है। इस बार उनकी नजरें इतिहास रचने और गुजरात को हराकर फाइनल में प्रवेश करने पर टिकी हैं।


मुंबई मुश्किल में, विदर्भ ने कसा शिकंजा

दूसरे सेमीफाइनल में, मुंबई बनाम विदर्भ मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 383 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 7 विकेट पर 188 रन बना लिए हैं और अभी भी 195 रन पीछे है।

मुंबई के सलामी बल्लेबाज आकाश आनंद (67 रन नाबाद) और तनुष कोटियान (5 रन नाबाद) तीसरे दिन टीम को संकट से बाहर निकालने की कोशिश करेंगे।

(स्रोत: BCCI Domestic)

Spread the love

Check Also

चैंपियंस ट्रॉफी में 8 साल बाद बड़ा कारनामा, टॉम लेथम ने रचा इतिहास

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को …

Leave a Reply