IND vs BAN: भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपनी हैट्रिक लेने के बेहद करीब थे, लेकिन स्लिप में खड़े कप्तान रोहित शर्मा के कैच छोड़ने से यह मौका हाथ से निकल गया। अगर अक्षर यह उपलब्धि हासिल कर लेते, तो वह कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते थे।

कैसे चूके अक्षर पटेल अपनी हैट्रिक?
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन अक्षर पटेल की हैट्रिक पूरी न होने का अफसोस हर किसी को रहेगा। बांग्लादेश की पारी के 9वें ओवर में, अक्षर को गेंदबाजी का मौका मिला और उन्होंने दूसरी व तीसरी गेंद पर तांजिद हसन और मुशफिकुर रहीम को पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद उनकी चौथी गेंद पर जाकेर अली के बल्ले का किनारा लगा और गेंद स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के पास पहुंची, लेकिन वह कैच नहीं पकड़ सके। इस गलती के चलते अक्षर की हैट्रिक पूरी नहीं हो पाई।
हैट्रिक लेते तो अक्षर बनाते ये बड़े रिकॉर्ड
1. पहले भारतीय स्पिनर बनते
अगर अक्षर पटेल बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक पूरी कर लेते, तो वह ICC इवेंट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन जाते। अब तक कोई भी भारतीय स्पिनर यह कारनामा नहीं कर सका है।
2. डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बनते
यह अक्षर पटेल का पहला ICC वनडे टूर्नामेंट था। अगर वह हैट्रिक पूरी कर लेते, तो ICC वनडे इवेंट के डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन जाते।
3. कुलदीप यादव के बाद दूसरे भारतीय स्पिनर बनते
अब तक वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सिर्फ कुलदीप यादव ही एकमात्र स्पिनर हैं, जिन्होंने हैट्रिक ली है। अक्षर पटेल यह उपलब्धि हासिल कर कुलदीप के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बन सकते थे।
4. चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी हैट्रिक होती
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक सिर्फ एक ही हैट्रिक दर्ज है। यह साल 2006 में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ली थी। अगर अक्षर यह कारनामा करते, तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाते।
हालांकि, यह मौका हाथ से निकल गया और भारतीय टीम को इस पर मलाल रहेगा।