योग और तंत्र का गूढ़ रहस्य

गहन आध्यात्मिक चेतना पथ, और यथार्थ अनुभवों के साक्षी बनने हेतु हमसे जुड़ें।

ध्यान, धारणा और शून्यता में ले जाने वाले प्रयोगों पर चर्चा और तंत्र प्रयोगों में इनकी उपयोगिता के संबंध में सीखने हेतु संपर्क करें।

यह एक मार्ग है, जिस पर निरंतर चल कर ही सिद्धि प्राप्त की जा सकती है। अतः केवल वे जिज्ञासु या साधक जुड़ें जो अपनी साधना हेतु गंभीर हैं।

इन प्रयोगों की शिक्षा देने एवं मार्गदर्शन करने में बहुत श्रम एवं समय का उपयोग होता है अतः नाममात्र का सहयोग शुल्क रुपये 2100/- देय रहेगा।।

विशेष नोट :- वास्तविक और जिज्ञासु साधकों और गंभीर व्यक्तियों हेतु ही यह मार्ग है, समय नष्ट करने वाले या चमकदार सिद्धि की अपेक्षा करने वाले व्यक्ति दूर रहें।

Blank Form (#5)

Spread the love