डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान: भारत समेत कई देशों पर लगाएंगे जवाबी टैरिफ, 2 अप्रैल से होगा लागू

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए भारत, चीन और यूरोपीय संघ सहित कई देशों पर जवाबी टैरिफ (Reciprocal Tariff) लगाने की घोषणा की। उन्होंने 2 अप्रैल की तारीख को इस फैसले को लागू करने के लिए निर्धारित किया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका पर लगाए गए किसी भी टैरिफ के बदले में अब वही टैरिफ उन देशों पर भी लगाया जाएगा।

क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

ट्रंप ने कहा, “दशकों से अन्य देश अमेरिका के खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब हमारी बारी है। यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत और कई अन्य देश अमेरिका से अधिक टैरिफ वसूलते हैं, जो अनुचित है। भारत हमसे 100% टैरिफ वसूलता है, जो अमेरिका के लिए कभी उचित नहीं रहा।”

उन्होंने आगे कहा, “2 अप्रैल से पारस्परिक (Reciprocal) टैरिफ लागू होंगे। जो भी टैरिफ वे हम पर लगाएंगे, उतना ही हम उन पर लगाएंगे। यदि वे हमें अपने बाजार से बाहर करने के लिए गैर-मौद्रिक टैरिफ लगाते हैं, तो हम भी ऐसे अवरोध लगाएंगे।”

भारत को लेकर ट्रंप की नाराजगी

अमेरिकी राष्ट्रपति ने विशेष रूप से भारत का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत अमेरिका से 100% टैरिफ वसूलता है, जो अमेरिका के लिए स्वीकार्य नहीं है। ट्रंप का मानना है कि इस फैसले से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

“अमेरिका को फिर से महान और अमीर बनाएंगे”

ट्रंप ने कहा कि यह नया टैरिफ सिस्टम अमेरिका को फिर से आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा। उन्होंने स्वीकार किया कि इससे कुछ अस्थायी परेशानियां हो सकती हैं, लेकिन दीर्घकालिक रूप से यह अमेरिका के लिए फायदेमंद होगा।

Spread the love

Check Also

डोनाल्ड ट्रंप का कड़ा फैसला: USAID के 2,000 कर्मचारियों की छंटनी, हजारों को भेजा छुट्टी पर

वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा कदम उठाते हुए यूएस एजेंसी …

Leave a Reply