ताजा खबर

WPL 2025: कप्तान बनते ही एश्ले गार्डनर का धमाका, दीप्ति शर्मा को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के तीसरे मुकाबले में गुजरात जाएंट्स की कप्तानी संभाल रहीं स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को पहली जीत दिलाई। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ इस मुकाबले में गार्डनर ने 32 गेंदों में 52 रन की पारी खेलने के साथ 2 विकेट भी झटके, जिससे उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

एश्ले गार्डनर बनीं WPL इतिहास की सबसे सफल ऑलराउंडर

यूपी वॉरियर्स के खिलाफ गुजरात जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यूपी की टीम को 20 ओवरों में सिर्फ 143 रन पर रोक दिया। खुद कप्तान एश्ले गार्डनर ने 4 ओवरों में 39 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में भी दम दिखाते हुए मैच विनिंग 52 रनों की पारी खेली।

इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ एश्ले गार्डनर अब WPL इतिहास में पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने तीन बार एक ही मैच में 2 या उससे अधिक विकेट लेने के साथ 50+ रनों की पारी खेली हो। इससे पहले यह रिकॉर्ड दीप्ति शर्मा के नाम था, जिन्होंने 2 बार ऐसा कारनामा किया था।

WPL में एक मैच में 50+ रन और 2+ विकेट लेने वाली खिलाड़ी:

  1. एश्ले गार्डनर – 3 बार
  2. दीप्ति शर्मा – 2 बार
  3. हेली मैथ्यूज – 1 बार
  4. एलिस केप्सी – 1 बार

गुजरात जाएंट्स पॉइंट्स टेबल में पहुंची दूसरे नंबर पर

गुजरात जाएंट्स ने WPL 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें 1 में जीत और 1 में हार मिली है। वहीं, पहले स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम है, जिन्होंने अपने पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की थी।

गुजरात जाएंट्स अब अपना अगला मुकाबला 18 फरवरी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होने वाला है।

Spread the love

Check Also

मिस्टर 360° बल्लेबाज एबी डिविलियर्स मना रहे अपना 41वां जन्मदिन, अब तक नहीं टूटे ये तीन बड़े रिकॉर्ड

जोहान्सबर्ग: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स, जिन्हें दुनिया भर में ‘मिस्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *