ताजा खबर

PM मोदी अमेरिका के लिए रवाना, फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने किया विदा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पूरी कर बुधवार, 12 फरवरी 2025 को अमेरिका के लिए प्रस्थान किया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों विशेष रूप से उन्हें विदाई देने एयरपोर्ट पहुंचे। अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

फ्रांस यात्रा में हुआ महत्वपूर्ण संवाद

अपने फ्रांस दौरे के दौरान, पीएम मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि दोनों नेताओं ने राष्ट्रपति विमान में यात्रा के दौरान भी विभिन्न वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।

मिस्री के अनुसार, यह यात्रा भारत-फ्रांस संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले गई। दोनों नेताओं ने यूरोप, पश्चिम एशिया और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हो रहे भू-राजनीतिक बदलावों पर विचार साझा किए।

रणनीतिक साझेदारी हुई मजबूत

मारसेई में भी पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। इसमें रक्षा, अंतरिक्ष, असैन्य परमाणु सहयोग, स्वास्थ्य और जन-जन संपर्क को मजबूत करने जैसे मुद्दे शामिल थे। दोनों देशों के बीच एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसे भविष्य में सहयोग का प्रमुख क्षेत्र माना जा रहा है।

वैश्विक एआई क्षेत्र पर जोर

दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने के साथ-साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपनी सहभागिता को और मजबूत करने का संकल्प लिया। इसके अलावा, उन्होंने वैश्विक एआई क्षेत्र को सार्वजनिक हित में उपयोगी बनाने के लिए ठोस कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता जताई।

Spread the love

Check Also

बांग्लादेश हिंसा: UN रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, 1400 से ज्यादा लोगों की गई जान

बांग्लादेश में पिछले साल जुलाई-अगस्त के बीच हुई हिंसा में कम से कम 1400 लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *