Breaking News

कुंभ की कहानी: महाकुंभ में ‘आईआईटी बाबा’ की चर्चा

Spread the love

इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ में एक आईआईटी बाबा (IIT Baba) की कहानी खूब वायरल हो रही है। इस बाबा का दावा है कि उन्होंने आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (Aerospace Engineering) की पढ़ाई की है। बाबा ने अपना नाम अभय सिंह बताया है। आइए जानते हैं, जिस आईआईटी बॉम्बे से बाबा ने पढ़ाई की है, वहां एडमिशन कैसे होता है और कितनी रैंक पर दाखिला मिलता है।

IIT Admission: आईआईटी बॉम्बे युवाओं की पहली पसंद

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे युवाओं का सबसे पसंदीदा संस्थान है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा (JEE Advanced) में टॉप रैंक लाने वाले छात्र यहां एडमिशन लेना पसंद करते हैं।
साल 2023-24 में जेईई एडवांस्ड के टॉप 1000 रैंकिंग में से 246 छात्रों ने आईआईटी बॉम्बे को चुना। वहीं, 2022-23 में जेईई एडवांस्ड के टॉप 10 छात्रों ने भी इसी संस्थान में एडमिशन लिया था।

IIT Bombay Cut Off: जानिए कटऑफ की स्थिति

आईआईटी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग सबसे लोकप्रिय ब्रांच है, जिसकी कटऑफ सबसे अधिक होती है। लेकिन इसके अलावा एयरोस्पेस इंजीनियरिंग ब्रांच भी काफी चर्चित है।
महाकुंभ में वायरल हो रहे बाबा ने इसी ब्रांच में एडमिशन लिया था।

  • 2023 में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की क्लोजिंग रैंक: 2694
  • 2024 में क्लोजिंग रैंक: 2394

आईआईटी बॉम्बे में दाखिला जेईई एडवांस्ड रैंकिंग के आधार पर मिलता है

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग कोर्स: दो प्रकार के प्रोग्राम
आईआईटी बॉम्बे में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के दो प्रमुख कोर्स उपलब्ध हैं:

  1. चार वर्षीय बीटेक प्रोग्राम: यह प्रोग्राम उन छात्रों के लिए है जो सिर्फ ग्रेजुएशन करना चाहते हैं।
  2. पांच वर्षीय डुअल डिग्री प्रोग्राम: इसमें बीटेक और एमटेक दोनों की डिग्री एक साथ मिलती है।

महाकुंभ 2025: सात बार पास की UGC NET परीक्षा, छोड़ी तीन सरकारी नौकरियां, बन गए आचार्य
महाकुंभ में कई अनोखी कहानियां सामने आ रही हैं। इन्हीं में से एक व्यक्ति ने UGC NET परीक्षा सात बार पास की और तीन सरकारी नौकरियां छोड़कर आचार्य बनने का फैसला लिया।

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग फीस: कितनी होती है खर्च

  • चार वर्षीय बीटेक प्रोग्राम: 11.10 लाख रुपये
    • इसमें 8 लाख रुपये ट्यूशन फीस और 2.94 लाख रुपये हॉस्टल फीस शामिल है।
  • पांच वर्षीय बीटेक + एमटेक प्रोग्राम: 10 लाख रुपये

  • वर्ष 2024 में एमटेक पूरा करने वाले छात्रों को औसतन 23.50 लाख रुपये सालाना सैलरी मिली।
  • वहीं, सबसे अधिक पैकेज 1.68 करोड़ रुपये का ऑफर किया गया।

अगर आप इन कोर्सेज के बारे में और जानकारी चाहते हैं, तो मैं विस्तार से मदद कर सकता हूं!

chetanbisariya18@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *