बॉलीवुड के दमदार अभिनेताओं में से एक अभिनेता मनोज बाजपेयी जोकि अपनी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से सभी को अपना दीवाना बना देते हैं। बता दें कि मंजे हुए एक्टर मनोज बाजपेयी ने थिएटन से टीवी और टीवी से फिल्मों तक का बड़ा लंबा सफर तय किया है। अपने रोल के प्रति उनकी खास अप्रोच उनके किरदारों को यादगार बना देती है।
मनोज खुद कहते हैं कि वह अपना हर किरदार ऐसे निभाते हैं, जैसे वह उनका आखिरी किरदार है. तथा अभिनेता मनोज बाजपई आजकल अपनी एक फिल्म जिसका नाम ‘’ट्रैफिक‘’ है को लेकर आजकल कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में है तथा बॉलीवुड के सभी कलाकारों ने भी उनकी इस सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म कि जमकर प्रशंसा की थी।|