ताजा खबर

अदाणी ग्रुप की नई पहल: मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा फिनिशिंग स्कूल

अदाणी ग्रुप ने मेक इन इंडिया अभियान को गति देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने गुजरात के मुंद्रा में दुनिया के सबसे बड़े फिनिशिंग स्कूल की स्थापना की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य भारतीय युवाओं को इंडस्ट्री-रेडी स्किल्स से लैस करना है, जिससे वे वैश्विक मानकों के अनुरूप काम कर सकें।

गौतम अदाणी का बड़ा निवेश

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने इस प्रोजेक्ट के लिए 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का दान देने की घोषणा की है। इस फिनिशिंग स्कूल का संचालन सिंगापुर की ITE एजुकेशन सर्विसेज (ITEES) के सहयोग से किया जाएगा। यह संस्थान ग्रीन एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग, हाई-टेक, प्रोजेक्ट एक्सीलेंस और इंडस्ट्रियल डिजाइन जैसे क्षेत्रों में कुशल प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करेगा।

कैसे होगा चयन और ट्रेनिंग?

  • यह संस्थान तकनीकी और वोकेशनल एजुकेशन बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट्स का चयन करेगा।
  • छात्रों को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • सर्टिफिकेशन पूरा करने के बाद, उन्हें अदाणी ग्रुप और अन्य इंडस्ट्रीज में जॉब के अवसर मिलेंगे।
  • पहला फिनिशिंग स्कूल गुजरात के मुंद्रा में बनेगा और प्रति वर्ष 25,000 से अधिक स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देगा।
  • यह पूरी तरह से आवासीय सुविधा से युक्त होगा, जहां छात्र और फैकल्टी दोनों रह सकेंगे।

ITEES के साथ साझेदारी

सिंगापुर का ITEES संस्थान दुनियाभर में तकनीकी और वोकेशनल ट्रेनिंग में अग्रणी है। इस संस्थान के सहयोग से अदाणी ग्रुप एक नॉलेज पार्टनर के रूप में एक इंडस्ट्री-रेडी टैलेंट पूल तैयार करेगा।

गौतम अदाणी ने किया ऐलान

गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:
“भारत की सबसे बड़ी स्किल और रोजगार पहलों में से एक की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है! सिंगापुर के ITEES के सहयोग से, अदाणी ग्रुप मुंद्रा में दुनिया का सबसे बड़ा फिनिशिंग स्कूल शुरू कर रहा है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।”

Spread the love

Check Also

PM मोदी अमेरिका के लिए रवाना, फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने किया विदा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पूरी कर बुधवार, 12 फरवरी 2025 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *